वरिष्ठ संवाददाता, मई 21 -- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) शहर के बीचों-बीच करीब सात किलोमीटर लंबी मेट्रो टनल बना रही है। आधुनिक तकनीक से लैस टीबीएम मशीन टनल का निर्माण कर रही हैं। ताजमहल मेट्रो स्टेशन से लेकर आरबीएस कॉलेज तक लगभग टनल तैयार है। इसी सप्ताह में मेट्रो मनकामेश्वर मंदिर पर अप लाइन के कॉरिडोर में पहला ब्रेक थ्रू लेने की तैयारी में है। लेकिन, ये शहरवासियों के लिए नया नहीं है। 122 साल पहले रेलवे की टनल बनी थी। ब्रिटिशकाल में बेलनगंज व सेंट जोंस के पास 323 मीटर लंबी रेलवे टनल बनाई गई थी। बता दें कि यूपीएमआरसी आगरा में 29.4 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क तैयार कर रहा है। पहला कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबा निर्माणाधीन हैं, जिसमें 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। छह एलिवेटेड और सात ...