नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में दीपावली के पावन पर्व पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के किशोरपुरा गली नंबर 5 में एक मकान में सिलेंडर फटने से पूरा घर ढह गया। मलबे में दबकर 6 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब मकान के नीचे स्थित नाई की दुकान में लोग बाल कटवाने और सेविंग कराने के लिए मौजूद थे। सिलेंडर में अचानक हुए विस्फोट का धमाका इतना तेज था कि मकान की संरचना ध्वस्त हो गई और अंदर मौजूद लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग बचाव कार्य के लिए दौड़े, लेकिन मलबे की भारी मात्रा के का...