आगरा, मई 31 -- यूपी के आगरा में बिजली बिल जमा न करने पर टोरंट पॉवर ने जिला सपा कार्यालय की बिजली काट दी है। करीब 4 लाख रुपये का इलेक्ट्रिसिटी बिल बताया जा रहा है। इसमें से आधा बकाया साल 2010 से पहले का भी है। पिछले चार दिन से सपा कार्यालय की बिजली गुल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा कार्यालय पर टोरंट पॉवर का 2 लाख रुपये बकाया है। जबकि टोरंट पावर आने से पहले दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पर भी करीब 2 लाख बकाया था। इसे लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों ने सपा ऑफिस जाकर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद बिल जमा नहीं हो सका। सपाइयों ने अधिकारियों की बात को अनसुना कर दिया। जिसके बाद अब टोरंट पॉवर ने ऐक्शन लेते हुए बिजली कनेक्शन काट दिया। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय आगरा पर लगा मीटर पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर के नाम पर...