नई दिल्ली, जून 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के आगरा में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआईपी) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (सीएसएआरसी) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बुधवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में पारित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए बताया कि भारत आलू और शकरगंद के उत्पादन के मामले में दूसरे नंबर पर है। आगरा भारत में सबसे बड़ा आलू उत्पादक क्षेत्र है। इसी को ध्यान में रखकर 111.5 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र का क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किया जाएगा। केंद्र की स्थापन को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णायक तरीके से काम करके केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध करा...