आगरा, अक्टूबर 28 -- जनपद में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाने शुरू हो गए। दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी के बाद भी वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी नहीं आई है। दिन में वायु गुणवत्ता सूचकांक 157 के पार पहुंच गया। वायु प्रदूषण के कारण अस्थमा व सांस के रोगियों की संख्या लगताार बढ़ रही है। जिला अस्पताल में सोमवार को सांस रोग से संबंधित 263 रोगी उपचार के लिए पहुंचे हैं। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल के साथ धुएं व धुंध की परत नजर आई। दोपहर बाद अचानक हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। शाम को भी आसमान में घने काले बादल छाए रहे। बूंदाबांदी के बाद लोगों को वायु प्रदूषण कम होने की उम्मीद जगी। तेज बारिश नहीं होने से आसमान छाई धुंध व धुंध की परत में कमी नहीं आई। दिन में ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 157 से अधिक रहा। यह मान...