आगरा, मई 2 -- यूपी के आगरा में बदमाशों का आतंक देखने को मिला। यहां ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के बाद ज्वेलर्स मालिक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह लूटपाट करके भाग रहे थे। दुकान के नीचे सराफा कारोबारी का बदमाशों से आमना-सामना हो गया। सराफा कारोबारी ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्हें गोली मार दी गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद से शहर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार योगेश चौधरी की सिकंदरा स्थित कारगिल चौराहे के पास मौजूद बालाजी ज्वेलर्स की दुकान है। शुक्रवार को कुछ देर के लिए योगेश दुकान से बाहर गए हुए थे। दुकान में केवल सेल्स गर्ल ही मौजूद थी। इसी दौरान असलहाधारी बदमाश दुकान में घुस आए और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने ज्व...