नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता आगरा में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए तैयार कार्ययोजना को पूरी तरह से लागू नहीं किए जाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। ट्रिब्यूनल ने इसे गंभीरता से लेते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण विभाग के सचिव, को आगरा में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्ययोजना के बाद पूरी की गई कार्रवाई का पूरा विवरण पेश करने का निर्देश दिया है। एनजीटी प्रमुख जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायिक सदस्य सुधीर अग्रवाल ने पीठ अपने आदेश में कहा है कि तथ्यों से जाहिर होता है कि 'आगरा में प्रदूषण को कम करने के लिए लागू कार्ययोजना लागू होने के बाद कुछ मुद्दों पर कार्यान्वयन की समय-सीमा बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है, फिर भी कार्ययोजना अभी तक पूरी तरह से लागू नहीं हुई है। यह टिप्पणी करते हुए पी...