आगरा, फरवरी 18 -- यूपी की ताजनगरी आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने सोमवार देर शाम पत्नी की दरांती से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति पूरे परिवार के साथ मौके से फरार हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका के परिजनों ने हत्या का कारण पति के अवैध संबंधों का विरोध करना बताया। ये घटना इरादतनगर के करौंधना का है। एसीपी वीरेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार देर शाम 32 वर्षीय राधा उर्फ पुष्पा की घर में उसके पति केशव ने दरांती से प्रहार कर हत्या कर दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हत्यारोपी पति फरार हो गया था। उसके मां-भाई भी घर पर नहीं मिले। प्रारंभिक जांच में पति केशव के अवैध संबंध के कारण महिला की हत...