मुख्य संवाददाता, सितम्बर 10 -- यूपी के आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में जेसीबी चौराहे के पास सेंट वीएस पब्लिक स्कूल की बस में ट्रेलर ने टक्कर मारी। बस में चीखपुकार मच गई। बच्चे सीट से एक दूसरे के ऊपर गिरे। किसी का सिर फूट गया, तो किसी की नाक। बस का दरवाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जाम हो गया। आपातकालीन द्वार से बच्चों को बाहर निकाला गया। हादसे में जख्मी छह बच्चों को उपचार के लिए भेजा गया। सूचना पर अभिभावक भी मौके पर आ गए थे। घटना सुबह करीब आठ बजे की है। शास्त्रीपुरम सी-2 स्थित सेंट वीएस पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में यूकेजी से कक्षा पांच तक के 28 बच्चे सवार थे। बस सुनारी की तरफ से जा रही थी। मोहम्मदपुर की तरफ से एक ट्रेलर आ रहा था। चौराहे पर ट्रेलर ने बस में दरवाजे की तरफ जबरदस्त टक्कर मारी। बस की सीट पर बैठे बच्चे द...