लखनऊ, अप्रैल 6 -- लखनऊ, संवाददाता। सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और छांव फाउंडेशन ने आगरा की दो इंटर स्टेट नदियों का पानी सूखने की चिंताओं को लेकर रविवार को शीरोज कैफे में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में संस्था की ओर से 15 मिनट की वीडियो क्लिप का प्रदर्शन किया गया। इसमें राणा सांगा स्मारक, खनुआ बांध, मोरी बांध आदि को दिखाया गया है। सिविल सोसाइटी के सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि अगरा में जल संकट उत्पन्न हो रहा है। यहां की उटंगन व खारी नदी का जल सूख रहा है। बताया कि राजस्थान सरकार ने इन नदियों का पानी यूपी सरकार की बिना सहमति के रोक दिया है। इससे अगरा के करीब 15 विकास खंडों जैसे फतेपुर सीकरी, अछनेरा, अकोला, खेरागढ़, शमशाबाद, फतेहाबाद, पिनाहट आदि में हैंडपंप पानी देना बंद कर दिए हैं। इस संगोष्ठी को शीरोज की सहभागिता से लखनऊ में आयोजित किया गया। ताकि ...