प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 27 -- सिकंदरा-बोदला मार्ग पर देवीराम फूड सर्किल के सामने शनिवार सुबह बाइक सवारों ने एक युवक की कनपटी पर गोली मार दी। युवक गन्ने का जूस पी रहा था। गोली चलते ही दहशत फैल गई। बाइक सवार हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग गए। देवीराम फूड सर्किल के सामने एक ठेल वाला गन्ने का जूस बेच रहा था। पैदल-पैदल एक युवक वहां पहुंचा। गन्ने का जूस मांगा। इसी दौरान बाइक पर दो नकाबपोश वहां आए। बाइक पर पीछे बैठे नकाबपोश ने युवक की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा। जूस वाला भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल भेजा। युवक की पहचान बिचपुरी (जगदीशपुरा) निवासी 19 वर्षीय मिलन के रूप में हुई। वह ट्रक चालक है। एक साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। एसीपी हरीपर्वत विनायक भोस...