संवाददाता, अगस्त 25 -- यूपी के आगरा के लाल बहादुर शास्त्री चौराहे के पास सेना की ए-वन लैंड पर बिना अनुमति के लगे राम मंदिर के मॉडल को सेना ने रविवार शाम ग्रीन नेट से ढक दिया। यहां से अतिक्रमण हटा कर नगर निगम से जमीन कब्जा मुक्त कराने की तैयारी है। अगस्त में मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले नगर निगम ने बिना अनुमति के सेना की जमीन पर राम मंदिर का मॉडल रख दिया था। यह जमीन ए-वन लैंड है। जो सीधे रक्षा मंत्रालय की निगरानी में रहती है। गुरुवार को नगर निगम के कर्मचारी मॉडल को मजबूती देने के लिए वहां चबूतरा बना रहे थे। तभी सैनिकों ने मौके पर पहुंच कर यहां किए जा रहे काम को रुकवा दिया था और तत्काल जमीन खाली करने को कहा था। हालांकि कई दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम ने जमीन खाली नहीं की। लिहाजा रविवार शाम करीब चार बजे सैनिक एक ट्रक में सवार होकर वहां...