लखनऊ, नवम्बर 23 -- सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर प्रदेश सरकार सिख विरासत को सम्मान देने की योजना पर आगे बढ़ रही है। आगरा स्थित गुरु का ताल गुरुद्वारा का समेकित पर्यटन विकास किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए दो करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सिख विरासत को सम्मान देना सरकार की प्राथमिकता है। गुरु का ताल गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर ने आगरा प्रवास के दौरान विश्राम किया था। जयवीर सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर अदम्य साहस और मानवता के प्रतीक रहे हैं। उनका बलिदान हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा देता है। गुरु तज बहादुर की वीरता और मूल्यों के कारण उन्हें 'भारत का कवच' और 'हिन्द दी चादर' जैसे उपनाम प्राप्त हुए, जो आज भी समाज को सत्य, करुणा और न्याय के मार्ग पर अग्रस...