आगरा, नवम्बर 25 -- जिले में राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा संचालित एसआईआर योजना के तहत मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। बूथ लेवल के अधिकारी इस कार्य में लगे हुए हैं। मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर सवाल उठाए और बीएलओ पर अनियमित्ता बरतने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि जिस तरह से आनन-फानन में बिहार के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जल्दबाजी में एसआईआर योजना पूरी की, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी करना चाहते हैं। जबकि प्रदेश में चुनाव 2027 में होना प्रस्तावित है फिर भी आनन-फानन में इस प्रकिया को पूरा करना चाहते हैं। जो कि गैर कनूनी है। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यह प्रक्रिया गलत तरीके से संचालित की जा रही है। चुनाव आयोग के अ...