वाराणसी, जुलाई 3 -- सेवापुरी। दानूपुर भिटकुरी गांव में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध करने वाले किसानों के बीच गुरुवार शाम उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतनु कुमार सिनसिनवार पहुंचे। किसानों और फैक्ट्री संचालक के बीच संवाद कराया। किसानों का कहना था कि फैक्ट्री लगने से वातावरण प्रदूषित हो जाएगा और लोग तरह-तरह के रोग की चपेट में आएंगे। जबकि फैक्ट्री संचालक का कहना था कि नई तकनीक से फैक्ट्री लग रही है, उसमें कच्चे चावल का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे कोई जहरीली गैस नहीं निकलती। इस तरह की फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और आगरा में संचालित है। चौपाल के दौरान निर्णय लिया गया कि अगल-बगल के गांव के लोग एक बैठक कर 25 ऐसे लोगों का चयन करेंगे, जो फैक्ट्री संचालक के खर्चे पर आगरा जाकर निरीक्षण करेंगे। परखेंगे कि आगरा में फैक्ट्री लगने से कितना नफा और ...