वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 15 -- आगरा में होने वाली हर छोटी बड़ी घटना पर चौबीस घंटे नजर रखने वाले स्मार्ट सिटी के कैमरों की फुटेज देखने के लिए अब जेब ढीली करनी होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड ने गुरुवार से शुल्क लेने की व्यवस्था लागू कर दी है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से नगरीय सीमा 1500 सीसीटीवी कैमरे हर तिराहे व चौराहों पर लगाये गये हैं। ये कैमरे चौबीस घंटे शहर में घटने वाली हर घटना पर नजर रखते हैं। पुलिस के अलावा आम नागरिक भी उनके साथ होने वाली तमाम वारदातों और दुर्घटनाओं में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के इस्तेमाल करने पर पुलिस कई अपराधियों तक पहुंची है। खोया सामान, बच्चा गायब होने, बेटी या बुजुर्ग के घर छोड़कर चले जाने, ...