आगरा, जनवरी 24 -- आगरा में जलेसर मार्ग (ट्रांसयमुना) स्थित एसएन स्टे हाउस में शुक्रवार की रात गैंगवार में अंधाधुंध फायरिंग हुई। रंगबाज राज चौहान की दूसरे गुट वालों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। कमरे में दारू पार्टी के दौरान विवाद हुआ। जान बचाने के लिए रंगबाज गैलरी में भागा था। पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि रंगबाज का गैंगस्टर यादव के गैंग के युवकों से मनमुटाव चल रहा था। हालांकि अभी हत्या करने वालों के नाम पुलिस ने उजागर नहीं किए है। घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है। पुलिस को एसएन स्टे हाउस में फायरिंग की सूचना मिली। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को गैलरी में एक युवक का शव पड़ा मिला। गैलरी में ही कई खाली खोखे पड़े थे। शव की पहचान गांव बेदई, सादाबाद (हाथरस) निवासी राज चौहान के रूप में हुई। राज चौहा...