वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 19 -- यूपी के आगरा में एमजी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनकी वजह से यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए ई-बसों की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके बावजूद भीड़ का दबाव है। बसों में भीड़ अधिक होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए अब एमजी रोड पर पिंक ई-बसों की शुरूआत की जा रही है। आज से एमजी रोड पर पांच पिंक ई-बसों का संचालन किया जाएगा। महिलाओं को हर आधे घंटे में बस मिलेगी। आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। प्रबंध निदेशक एएमसीटीएसएल एवं नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार शुक्रवार से भगवान टाकीज से अवंतीबाई चौराहे (प्रतापपुरा) तक हर आधे घंटे में महिलाओं को ये सुविधा मिलेगी। पिंक बसें सुबह सात बजे से रात दस बजे तक उपलब्ध रहेंगी। फिलहाल पिंक बस स...