नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बोदला-बिचपुरी मार्ग पर गुरुवार की रात एक कार आग का गोला बन गई। पुलिस को कार में चार लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली। लपटों से घिरी कार को देख सड़क पर वाहनों के पहिए थम गए। दमकल कर्मियों ने आकर आग पर काबू पाया। कार को खोला गया तो ड्राइविंग सीट पर कमर और पेट का कुछ हिस्सा मिला। शेष शरीर जल गया था। कार नंबर के आधार पर पुलिस कमला नगर पहुंची। शिनाख्त वीरेंद्र थकवानी के रूप में हुई। वे एलआईसी एजेंट थे। घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। बोदला-बिचपुरी मार्ग पर चल रही आई-10 में भीषण आग लग गई है। अंदर कुछ लोग फंसे हैं। पुलिस को राहगीरों से यह सूचना मिली। बिचपुरी चौकी से फोर्स मौके पर पहुंचा। सड़क पर यातायात रुक गया था। कार धू-धूकर जल रही थी। दूर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मियों ने म...