वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 20 -- पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से ताजनगरी, आगरा में एक बार फिर कालिंदी उफान पर है। मंगलवार को नदी का जलस्तर बाढ़ के चेतावनी स्तर 495 फीट पर पहुंच गया। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शहरी क्षेत्र से लेकर देहात के 40 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सिंचाई विभाग का कहना है कि पानी खतरे के निशान 499 फीट तक पहुंच सकता है। गोकुल बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। मंगलवार सुबह तीन बजे से नदी में 87 हजार क्यूसेक पानी प्रति घंटे चल रहा है। रविवार शाम चार बजे हथिनी कुंड बैराज से नदी में 1,78,976 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके बाद से लगातार बैराजों से पानी छोड़ा जा रहा है। मंगलवार रात आठ बजे ताजेवाला से 31,882 क्यूसेक, ओखला बैराज से 81,372 क्यूसेक और गोकुल बैराज से 87,079 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गोकुल ब...