आगरा, नवम्बर 2 -- 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। एकलव्य स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय प्रतियोगिता में सुबह और शाम दोनों सत्रों में टीमों ने जीत को कड़ी मेहनत की। आगरा मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो आयुवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सुबह मैचों का शुभारंभ मुख्य अतिथि धीरेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ.मुकेश अग्रवाल, कमलेश तिवारी, विनीता श्रीवास्तव, सुमन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। रविवार को तीनों आयुवर्गों में 26 मैच खेले गए। इसमें 14 लीग मैच व 12 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। अंडर-19 बालक वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में आगरा ने मेरठ को 13-3 से दूसरे क्वार्टर फाइनल में वाराणसी ने प्रयागराज को 11-0 से, तीसरे सेमीफाइनल में आजमगढ़ ने लखनऊ को 19-4 स...