वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 18 -- आगरा से अतरौली आई बारात में शामिल दूल्हे के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या के मामले में चार दिन बाद भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिवार की महिलाएं पहले डीआईजी कार्यालय पहुंचीं, फिर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एमएलसी ऋषिपाल सिंह पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। महिलाएं धरने पर बैठ गईं। हंगामा बढ़ता देख कई थानों का फोर्स पहुंचा, जिसके बाद भीड़ को शांत किया गया। एसएसपी ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। ये घटना शुक्रवार रात को हुई थी। आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के सीतानगर रामबाग निवासी ओमवीर के बेटे राहुल की बारात अतरौली क्षेत्र के गांव यहां लक्ष्मी फार्म हाउस में आई थी। यहां घरातियों ने बारातियों से जमकर मारपीट की, जिसमें दूल्हे के चच...