कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुई ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर आगरा की टीम विजेता बनी। कानपुर की टीम को उपविजेता और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी अब पांच जनवरी से जयपुर में होने वाले फेडरेशन कप का हिस्सा बनेंगे। इसके लिए शहर के आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि रविवार देर रात तक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए सीनियर वर्ग के मुकाबलों में राजन कुमार, अक्षय, दीपांशु, रमन, यशराज, आदित्य नयन, अजय कुमार, मधु यादव, मान्यता सिंह, हर्ष तोमर, आकांक्षा सिंह, पलक सरोज, खुशी कुमारी, कौशिकी, आकृति, भूमिका, विशाखा ने विभिन्न वर्ग ...