वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी। आगरा से बनारस आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में रविवार को खाने की गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगाकर यात्रियों ने हंगामा किया। आरोप है कि ट्रेन के कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता करने की भी कोशिश की। यात्रियों ने इसकी शिकायत आईआरसीटीसी के कम्पलेन बुक पर करने के साथ सोशल मीडिया पर भी की है। शिकायतकर्ता नीरू, अजय प्रजापति औऱ अंकित कुमार के मुताबिक आगरा से ट्रेन के रवाना होने का निर्धारित सुबह छह बजे है। लेकिन कोहरे के कारण देर से पहुंची ट्रेन दोपहर एक बजे रवाना हुई। कानपुर से पहले एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को खाना परोसा गया। जो ठंडा था और रोटियां जली थीं। इस बाबत जब रेलकर्मियों को अवगत कराया गया तो उन्होंने अनसुना कर दिया। उन्होंने हंगामा शुरू किया मैनेजर पहुंचा औऱ क्षमा मांगने पर मामला शांत हुआ। यात्रियों ने क...