आगरा, जुलाई 7 -- नगर निगम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर गुजरात से आई 80 कट्टों में भरी प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई है। इस खेप में 242 किलो से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग थे, जिन्हें आगरा में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई किया जाना था। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम हरकत में आ गई। जोनल सैनिटरी ऑफिसर आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में एक टीम स्टेशन पहुंची और रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन कट्टों को कब्जे में लिया। जेडएसओ के अनुसार यह प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग पर्यावरण और स्वच्छता नियमों का घोर उल्लंघन हैं। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब्त की गई पूरी पॉलिथीन को नियमानुसार नष्ट किया जाएगा, ताकि इसका कोई भी हिस्सा बाजार में दोब...