मेरठ, जून 13 -- नौचंदी थाना क्षेत्र में एक युवक ने आगरा फोर्ट डिपो की बस के चालक को पानी की बोतल फेंककर मार दी, जिससे हादसा होते होते बचा। चालक व परिचालक ने आरोपी को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। आगरा के थाना एत्मादुद्दौला अंतर्गत गणेश नगर फाउंड्रीनगर निवासी संजीव कुमार पुत्र महादेव प्रसाद आगरा फोर्ट डिपो में संविदा चालक के पद पर तैनात हैं। 10 जून की रात वह अपने सहयोगी परिचालक नितिन पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी खंदौली आगरा के साथ ऋषिकेश से वापस आगरा लौट रहे थे। करीब डेढ़ बजे उनकी बस जैसे ही हापुड़ अड्डा चौराहे पर पहुंची, तभी एक युवक ने पानी भरी बोतल बस पर फेंककर मारी। बोतल चालक की खिड़की से होते हुए संजीव कुमार के चेहरे पर जा लगी। संजीव ने ब्रेक लगा दिए, जिससे हादसा होते होते बचा। बस में अफरातफरी मच गई। तभी उनकी नजर आरोपी युवक पर पड़ी। संजीव ...