लखनऊ, अप्रैल 8 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारा की तर्ज पर आगरा-प्रयागराज में बनने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स की भूमि पर स्टांप शुल्क में छूट दे दी है। प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया है कि मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स के लिए गठित विशेष प्रयोजन यान (एसपीवी) के पक्ष में इसे इक्विटी के रूप में दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...