सीवान, नवम्बर 9 -- मैरवा। सोशल साइट से प्यार कर नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने के मामले में आगरा पुलिस ने शनिवार को छापेमारी किया है। पुलिस ने आरोपित युवक गिरफ्तार करने के साथ युवती को बरामद कर लिया है। पुलिस की टीम ने शनिवार की सुबह मैरवा थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से सेवतापुर किया था। गिरफ्तार युवक मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर गांव के राजा कुमार राम है। वही युवती आगरा के पिनाहाट थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरुरा गांव के मुकेश कुमार की पुत्री बतायी जाती है। इधर युवती के पिता ने बेटी को नाबालिग बता रहे है। वहीं आरोपी युवक ने युवती के बालिग होने का दावा कर रहा है। युवती के आधार कार्ड से उसका उम्र 18 वर्ष होने का दावा किया जा रहा है। आगरा पुलिस युवती का उम्र 15 होने की बात कह रहे है। वही आगरा पुलिस ने स्थानीय थाना को सूचित करने के बाद ...