प्रमुख संवाददाता, मई 10 -- यूपी के आगरा में लूट के दौरान सराफा कारोबारी की हत्या में लगाई गई सभी टीमों ने काम नहीं किया था। समीक्षा हुई तो अधिकारी हैरान रह गए। एसओजी पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। छह दरोगा लाइन हाजिर किए गए हैं। दरोगा सिकंदरा और न्यू आगरा थाने में तैनात थे। कई थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। वे दबिश के दौरान मोबाइल बंद करके आराम से सो गए थे। जल्द ही उनके खिलाफ भी पुलिस आयुक्त बड़ा फैसला ले सकते हैं। दरअसल दो मई को कारगिल चौराहा (सिकंदरा) के पास बालाजी ज्वैलर्स की दुकान में लूट हुई थी। लूट करके भाग रहे बदमाशों ने सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने छह मई की सुबह वारदात का खुलासा किया था। अमन नाम का बदमाश मुठभेड़ में मारा गया था। उसके भाई और पिता को जेल भेजा गया था। 50 हजार क...