फरीदाबाद, फरवरी 25 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बड़ौली पुल के पास आगरा नहर में गिरने से एक कारोबारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उनकी पहचान ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब निवासी 45 वर्षीय दीपक अग्रवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके शव को मंगलवार सुबह आगरा नहर से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। बीपीटीपी थाना की पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, दीपक अग्रवाल बराही तालाब के पास बीड़ी-सिगरेट आदि की दुकान चलाते थे। मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे डायल-112 पर सूचना मिली कि बड़ौली पुल के पास आगरा नहर में किनारे पर एक शव पड़ा है। सूचना पाते ही डायल-112 की टीम के साथ बीपीटीपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। साथ ही कपड़े व अन्य साधन से शव की पहचान की गई...