फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में कांवड़ यात्रियों के आगमन शुरू होते ही मंगलवार दोपहर से अन्य वाहनों के लिए आगरा नहर मार्ग को बंद कर दिया गया है। उनकी सुविधा के लिए 25 वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। वहां से वाहनों को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे और दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर भेजा जा रहा है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार आगरा नहर मार्ग पर 23 जुलाई तक अन्य वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा। केवल कांवड़ यात्री और उनके वाहन ही मार्ग पर चलेंगे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 जुलाई को महाशिव रात्रि है। ऐसे में हजारों श्रद्धालू कांवड़ लेकर हरिद्धार, नीलकंठ से गंगाजल लेकर फरीदाबाद पहुंच रहे हैं। लिहाजा उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लि...