फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सावन के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने भी तैयारी तेज कर दी है। यात्रा के दौरान आगरा नहर रोड करीब 30 किलोमीटर तक वाहन नहीं चलेंगे। इस बाबत इस मार्ग के ट्रैफिक को डीएनडी एक्सप्रेसवे और हाईवे पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए 13 से अधिक डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं। पुलिस इस मार्ग पर रोक लगाने की तारीख जल्द तय करेगी। बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट से वाहनों को मुख्य मार्ग पर भेजा जाएगा। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए यातायात संबंधित थाना के अलावा करीब 500 यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं, जिससे आसानी से वाहनों हाईवे पर पहुंच सकें। शुक्रवार से सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। सोमवार को यानि 14 जुलाई को पहले सोमवार तक शहर में कांवड़ियों का आना शुरू भी हो जाएगा। इस...