फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर को दिल्ली-नोएडा से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आगरा नहर सड़क के चार लेन का कार्य यूपी सिंचाई विभाग को अग्रिम भुगतान के बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इससे करीब 50 हजार लोगों को रोजाना जाम से जूझना पड़ रहा है। ग्रेटर फरीदाबाद में आगरा नहर के साथ करीब 30 किलोमीटर सड़क बनी हुई है। यह सड़क सेक्टर-65 साहूपुरा से कालिंदीकुंज को जोड़ने का काम करती है। इस सड़क से रोजाना करीब 50 हजार लोगों का फरीदाबाद से नोएडा आवागमन होता है। दो लेन की सड़क होने के कारण अभी रोड पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। सबसे ज्यादा खराब हालत कालिंदीकुंज, खेड़ीपुल और पल्ला में देखने को मिलती है। सुबह-शाम पीक ऑवर में जाम लगने से पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को आधे-एक घंटे का समय लग जाता है। फिलहाल सड़क पर मालिकान...