वरिष्ठ संवाददाता, मई 11 -- यूपी के शहरों में पार्किंग की समस्या विकराल होती जा रही है। लोग बड़े वाहन तो खरीद रहे हैं, लेकिन उनके रखने के लिए घरों में स्थान नहीं है। घर के बाहर सड़क पर वाहन पार्क किया जाता है। इसकी वजह से झगड़े होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर विकास विभाग ने पार्किंग की नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय है। इसके तहत घर के बाहर सड़क पर रात्रिकालीन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम को इस सुविधा के लिए शुल्क अदा करना होगा। शासन ने यह व्यवस्था प्रदेश के सभी नगर निगमों और 10 लाख से काम आबादी शहरों के लिए लागू की है। इस योजना के तहत शहर में रात्रिकालीन पार्किंग व्यवस्था के कई स्थानों का चयन किया जाएगा, जहां आसानी से वाहन पार्क किया जा सके। शहर में बने फ्लाईओवरों के नीचे भी वैकल्पिक पार्किंग बनाने की योजना है। इस तरह क...