मुख्य संवाददाता, जुलाई 26 -- रोहतक (हरियाणा) की युवती की तरह देहरादून की एक युवती को भी आगरा के धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया गया है। धर्मांतरण के बाद युवती का नाम मरियम रख दिया गया था। पहले से तीन निकाह कर चुके अबु रहमान से उसका निकाह कराने की तैयारी थी। उसका मोबाइल तोड़कर देहरादून से भगाने की पूरी प्लानिंग थी। लेकिन आखिरी समय पर युवती ने मोबाइल तोड़ने से इनकार कर दिया। देहरादून के रानी पोखरी थाने की पुलिस दो युवतियों को लेकर आगरा आई है। देहरादून पुलिस दोनों को पीड़िता मान रही है। एक गैंग के लिए काम करने लगी थी। दूसरी मरियम को फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। मरियम से आगरा पुलिस ने भी बातचीत की। उससे आगरा की सगी बहनों से मिलाया। दिखाया कि इस युवती को भी फंसाया गया था। मरियम ने पुलिस को बताया कि उसे एक दंपति ने बचपन में गोद ...