मुख्य संवाददाता, अगस्त 15 -- यूपी में आगरा के धर्मांतरण गैंग के सदस्यों के लिए बुरी खबर है। आगरा निवासी सगी बहनों में से बड़ी वाली गैंग के खिलाफ अहम गवाह बन गई है। पहले बड़ी बहन ने पुलिस को बयान दिए। पुलिस ने गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश करके बयान दर्ज कराए। कोर्ट में दिए बयानों का विवेचक द्वारा सोमवार को अवलोकन किया जाएगा। पुलिस को दिए बयान हिला देने वाले हैं। उसने खुलासा किया है कि गैंग किस तरह संगठित होकर धर्मांतरण कराता है। आगरा निवासी सगी बहनों को धर्मांतरण गैंग ने चंगुल में फंसाया था। पुलिस ने दोनों को कोलकाता से मुक्त कराया था। छह राज्यों में दबिश देकर एक महिला एसबी कृष्णा उर्फ आयशा सहित 10 आरोपी पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ के बाद मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को दिल्ली से पकड़ा गया था। बाद में रहमान के दो बेटों सहित तीन लोगों को पकड़ा गया...