विशेष संवाददाता, जुलाई 20 -- आगरा के धर्मांतरण गिरोह के सदस्य आईएसआईएस मॉडयूल पर काम करते हैं। इनके साथ रहने वाली महिलाएं भी कमाण्डो की तरह रहती है। गिरफ्तार 10 आरोपितों में गोवा की महिला आयशा की एक फोटो मिली है, जिससे यह खुलासा हुआ। इस फोटो में आयशा काले लिबास में एके-47 रायफल लिए हुए दिख रही है। यह फोटो सोशल मीडिया से पुलिस को मिली है। आयशा ने गिरोह के काम करने का तरीका भी बताया। उसने कुबूला कि सोशल मीडिया, डार्क वेब और कुछ मोबाइल ऐप के जरिए युवाओं को मानसिक रूप से कट्टर बनाकर उन्हें धर्मांतरण के लिए तैयार करता है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि आगरा पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। गिरोह के सदस्यों से रिमाण्ड अवधि में कई बिन्दुओं पर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में अन्य खुफिया एजेन्सियां भी इनसे पूछताछ करने आगरा पहुंची है। आयशा से पु...