आगरा, अप्रैल 14 -- दो दिवसीय प्रथम आमंत्रण ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा बालक और बालिका दोनों वर्गों में ओवरऑल विजेता बन गया है। सोमवार को हिलमैन पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 स्वर्ण, 21 रजत व 29 कांस्य पदक सहित कुल 73 पदक जीते। फिरोजाबाद की टीम 6 स्वर्ण, 9 रजत, 9 कांस्य सहित कुल 24 पदकों के साथ ओवरऑल उपविजेता बनी। जिला ताइक्वांडो संघ व एपरॉन ताइक्वांडो संघ मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता में दूसरे दिन बालिका वर्ग में अवंतिका सिंह, वैष्णवी कुशवाह, अनन्या गुप्ता, पल्लवी गौड़, खुशी गुप्ता, महक तोमर, शिखा चौरसिया व वैष्णवी मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीते। बालक वर्ग में दिव्यम अग्रवाल, उत्सव गर्ग, गोविंद सिकरवार, पवन पांडे, विनय प्रताप सिंह, रविकांत, प्रे...