आगरा, अगस्त 6 -- प्रदेशीय महिला खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। कई साल बाद आगरा कबड्डी छात्रावास ने वाराणसी को हराकर कबड्डी का खिताब जीता। छात्रावास की कबड्डी कोच विजयलक्ष्मी सिंह का खिताबी जीत में अहम योगदान रहा। एकलव्य स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता के तीसरे दिन सहारनपुर मंडल, वाराणसी मंडल ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में आगरा छात्रावास और मेरठ मंडल का आमना-सामना हुआ। आगरा छात्रावास ने मेरठ मंडल को 35-18 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में वाराणसी मंडल ने सहारनपुर मंडल को 40-34 के अंतर से हरा फाइनल में प्रवेश किया। संघर्षपूर्ण फाइनल में आगरा छात्रावास ने वाराणसी मंडल को 28-...