मलपुरा, जून 29 -- यूपी के आगरा में हादसा हो गया। हादसे में खेरागढ़ से भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाह बाल-बाल बच गए। दरअसल आगरा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर इटौरा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। विधायक की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। रविवार देर शाम खेरागढ़ से भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाह समर्थकों के साथ खाटू श्याम से दर्शन करके अपने खेरिया मोड़ स्थित आवास लौट रहे थे। आगरा-ग्वालियर हाइवे पर इटौरा चौराहे पर सैंया की ओर से पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बताया गया है कि विधायक को कमर में मामूली चोट लगी। गाड़ी में सवार अन्य लोग भी सकुशल हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया विधायक भगवान सिंह कुशवाह ...