अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के पंच विहार कालोनी में बंद मकान से चोर लाखों का माल पार कर ले गए। परिवार ससुराल आगरा घूमने गया था। मौका मुआयना कर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंच विहार कालोनी निवासी ब्रहमदेव ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह 29 अगस्त को परिवार के संग आगरा ससुराल घूमने गए थे। इसी बीच शातिर चोर घर के मैनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोर कमरे में रखी अलमारी से करीब 60 हजार रुपए की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। रविवार को वह वापस लौटे तो ताले टूटे देख दंग रह गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...