लखनऊ, नवम्बर 30 -- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की आगरा में फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर का भी ऑडिट करवाना होगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने अपने टैरिफ आदेश में इस बारे में स्पष्ट निर्देश दक्षिणांचल को जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगले साल की बिजली दरें तय करने के लिए आने वाले वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्ताव के साथ टोरेंट पावर की ऑडिट रिपोर्ट भी दाखिल की जाए। टोरेंट पावर का ऑडिट न होने पर बिजली दरों की सुनवाई के दौरान राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने आपत्ति जताई थी। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि टोरेंट पावर अत्यधिक लाभ कमा रहा है। लिहाजा बिलिंग पैरामीटर समेत अन्य परिचालन मानकों का स्वतंत्र ऑडिट होना जरूरी है। इससे ही यह साफ हो सकेगा कि यह फ्रेंचाइजी अपने अधिकार क्षेत्र में आयोग से निर्धारित निय...