मैनपुरी, नवम्बर 12 -- नगर के नेशनल महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नेशनल पीजी कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। बुधवार को आयोजित फाइनल मैच का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एसके निमेष ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। शुरुआत से ही नेशनल पीजी कॉलेज की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए विपक्षी टीम पर दवाब बनाए रखा। टीम ने प्रथम सेट में 25-16 की बढ़त बनाई। दूसरे सेट में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति के साथ खेलते हुए 25-19 से जीत दर्ज की। इस प्रकार लगातार दो सेट जीतकर नेशनल पीजी कॉलेज ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्राचार्य एसके निमेष ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों ...