आगरा, जुलाई 25 -- आगरा कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. सीके गौतम और विभागाध्यक्ष प्रो. संचिता सिंह ने शिक्षकों को शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने प्रो. क्षमा चतुर्वेदी, प्रो. केडी मिश्रा, प्रो. वंदना द्विवेदी, प्रो. मनोज शर्मा और प्रो. मीरा शर्मा की दीर्घ सेवाओं की सराहना की और उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष प्रो. संचिता सिंह ने कहा कि विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में इन सभी शिक्षकों का योगदान उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी छात्रों और विभाग को इनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। इस अवसर पर डॉ. सौवीर खिरवार, प्रो. कल्पना चतुर्वेदी, प्रो. विपिन सिंह, प्रो. आशीष कुमार,...