आगरा, सितम्बर 9 -- आगरा। आगरा कॉलेज के विधि संकाय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कॉलेज ने पांच वर्षीय बीए-एलएलबी और एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कर दिया। प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए बीए-एलएलबी तथा एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रक्रिया को शुरू किया गया है। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक अक्तूबर निर्धारित की गयी है। प्रो. सिंह के अनुसार अभ्यर्थियों को पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेब रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...