आगरा, जुलाई 20 -- आगरा कॉलेज में सत्र 2025-26 हेतु परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। प्राचार्य प्रो.सीके गौतम के अनुसार रसायन विज्ञान विभाग द्वारा एमएससी (प्रथम वर्ष) में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.संचिता सिंह के अनुसार सत्र 2025-26 में एमएससी (रसायन विज्ञान) में प्रवेश हेतु सभी चयनित अभ्यर्थियों को 23 जुलाई को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। आवेदकों को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य होगा। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना आवश्यक है। मीडिया प्रभारी डॉ.गौरव कौशिक के अनुसार यह प्रवेश प्रक्रिया मेरिट सूची के आधार पर संपन्न की जाएगी। सभी संबंधित अभ्यर्थियों से अनुरोध है...