आगरा, जुलाई 16 -- आगरा कॉलेज में अब सैकड़ों और छात्रों को प्रवेश मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कॉलेज की ओर से स्नातक स्तर पर सीट बढ़ाने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा है। इसमें कॉलेज की ओर से 30 प्रतिशत सीट वृद्धि की मांग की गयी है। ताकि प्रवेश से वंचित रहे छात्रों को कॉलेज में शिक्षण का मौका मिल सके। कॉलेज प्राचार्य प्रो. सीके गौतम के अनुसार सत्र 2025-26 के लिए बीए प्रथम सेमेस्टर में अब तक 1250 से अधिक छात्रों का प्रवेश किया जा चुका है। प्रवेश को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। अभी भी कॉलेज में बड़ी संख्या में आवेदन प्रपत्र प्राप्त हो रहे हैं। इस बढ़ती मांग को देखते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को 30 प्रतिशत अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति हेतु आवेदन भेजा गया है। विश्वविद्यालय से अनुमति मिलते...