आगरा, दिसम्बर 11 -- रेलवे आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को आईसीएफ से एलएचबी कोच में परिवर्तित करने जा रहा है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट से 14 दिसंबर से और होशियारपुर से 15 दिसंबर से ट्रेन एलएचबी कोच के साथ चलेगी। एलएचबी कोच लगने के बाद ट्रेन की नई संरचना के तहत चार जनरल कोच, सात स्लीपर कोच, दो एसी थर्ड कोच, एक एसी थर्ड इकोनॉकी कोच, दो एसी सेकेंड कोच लगे होंगे। नए कोच लगने से यात्रियों को आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...