आगरा, जुलाई 3 -- सिविक संस्था के आयुष लीजेंड सीरीज के तहत देशभर के पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकों को वैश्विक पहचान देने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। गुरुवार को संजय प्लेस स्थित प्रतीक सेंटर में इंटरनेशनल आयुष कॉन्क्लेव 2.0 गोवा का पोस्टर विमोचन करते हुए आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। संयोजक डॉ. एमएम कुरैशी ने बताया इस मंच के माध्यम से ऐसे चिकित्सकों को सामने लाया जा रहा है, जो बिना रासायनिक दवाओं और बिना दुष्प्रभाव के गंभीर रोगों का इलाज कर रहे हैं। आयुष शब्द अपने आप में आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों का समावेश है। श्रृंखला की शुरुआत आगरा में ही हुई थी। विगत अप्रैल माह में आगरा में देश और दुनिया के 150 से अधिक आयुष डॉक्टरों का सम्मान किया गया था। इस श्रृंखला का द्व...