प्रमुख संवाददाता, मार्च 17 -- आगरा के बोदला मार्ग (जगदीशपुरा) से 11 मार्च की शाम लापता हुए 35 वर्षीय बांस-बल्ली व्यापारी जितेंद्र बघेल की उसी रात हत्या हो गई थी। 12 मार्च को उनका शव मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में मिला था। शनिवार को शव की पहचान के बाद जगदीशपुरा पुलिस ने व्यापारी की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। मां ने हत्या के मुकदमे में बहू और उसके मायके वालों को आरोपित किया है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंद वीर सिंह ने बताया कि जितेंद्र बघेल लाल मस्जिद के पास के निवासी थे। बोदला सिकंदरा मार्ग पर बांस-बल्ली की दुकान है। 11 मार्च को दुकान बंद करके जितेंद्र घर गए थे। उसके बाद गुटखा खरीदने घर से निकले थे। घर लौटकर नहीं आए। पत्नी नीतू ने 12 मार्च को अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुमशुदगी दर्ज होने से पहले ही जितें...